संपूर्ण चैतन्य लीला | श्रील गौर कृष्ण दास गोस्वामी | 07. चैतन्य-चरितामृत (आदि 14), चैतन्य-भगवतम (आदि 6-7) | मधुर बाल्य लीलाएँ - भाग 2
Update: 2024-12-04
Description
श्री चैतन्य महाप्रभु के बचपन की लीलाएँ न केवल अद्भुत हैं, बल्कि वे भक्तों के हृदय में गहरे प्रेम और श्रद्धा का संचार करती हैं। आदि लीला के चौदहवें अध्याय और चैतन्य भगवतम के छठे और सातवें अध्याय में महाप्रभु के बाल्यकाल की कुछ और मधुर लीलाओं का वर्णन किया गया है। ये लीलाएँ उनके दिव्य रूप और भगवान के साथ उनके प्रेमपूर्ण संबंध को दर्शाती हैं।
Comments
In Channel